kanpur news: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। बीते 28 फरवरी बुधवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 2 प्रभारी निरीक्षक और 17 उपनिरीक्षक, 37 मुख्य आरक्षी और 58 आरक्षियों समेत 122 पुलिस कर्मचारियों के पांच वर्ष तक के लिए प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी है। बता दें कि ये कार्रवाई हत्या, लूट, धोखाधड़ी, चोरी और किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने जैसे मामलों में लापरवाही के आरोप में की गई है। जिसके चलते अब इन पुलिसकर्मियों को 3 से 5 साल तक न तो प्रमोशन मिलेगा और न ही इंक्रीमेंट की कोई आश रहेगी।
हर लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- अपर पुलिस
अपर पुलिस उपायुक्त अपराध डॉक्टर विपिन मिश्र ने बताया कि चार वर्ष में कई आपराधिक मामलों में पुलिस द्वारा की गई लापरवाही की शिकायते मिली है। जिसकी विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर ही 122 पुलिस कर्मियों के खिलाफ इस प्रकार की कड़ी से कड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान अपर पुलिस का ये भी कहना है कि पुलिस विभाग में सरकार की जीरों टॉलरेंस नीति के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते हर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर्मियों को इस कार्रवाई
122 पुलिस कर्मियों पर की गई कार्रवाई पर बात करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि, लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ इस प्रकार की कठोर कार्रवाई करना बेहद जरूरी है। क्योंकि, ये कठोर कार्रवाई ही आगे चलकर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़ी सीख होगी। ताकि, लापरवाही बरतने से पहले हर पुलिस कर्मी दस बार सोचेगा।