लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में गुरुवार देर रात तक भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। भाजपा मुख्यालय में हुई ये बैठक करीब 4 घंटे तक चली। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे। इनके अलावा भाजपा शासित राज्यों के CM भी बैठक में शामिल हुए।
मीटिंग में लोकसभा चुनाव के लिए 17 राज्यों की 155 सीटों को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों को लेकर भी मंथन हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि एक दो दिन में प्रत्याशियों की सूची का ऐलान हो सकता है और इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह के नाम हो सकते हैं।
बैठक में यूपी, उत्तराखंड, गुजरात समेत कई राज्यों के सीएम रहे उपस्थित
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद रहे। बैठक की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी देर रात बीजेपी मुख्यालय से बाहर निकले।
बैठक में क्या रहा खास
बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के नामों पर चर्चा की गई। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आज शुक्रवार को ही 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है।
यूपी की कमजोर सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द
माना ये भी जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की कमजोर सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। बता दें कि अभी पिछले हफ्ते ही अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ नेताओं ने कमजोर सीटों को लेकर चर्चा की थी।
पीएम ने दिया है ‘400 पार’ का नारा
पीएम मोदी ने इस बार लोकसभा चुनाव में ‘400 पार’ का नारा दिया है। इस चुनाव में अकेले भाजपा ने अपने दम पर 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।