मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल ने बीते साल की 15 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक भाजपा नेता उस समय बिलासपुर सांसद का प्रतिनिधि था। पुलिस ने अब बीजेपी नेता की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है। जांच में इस बात की जानकारी सामने आई है कि शैलेंद्र जायसवाल ने एक युवकी द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव डालने पर आत्महत्या की थी। जिसके बाद आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले पर जांच प्रारंभ की तो उसे मृतक के कार्य स्थल से 6 अलग-अलग सुसाइड नोट बरामद हुए। इन सुसाइड नोट को मृतक बीजेपी नेता ने लिखा था। हालांकि, इसकी पुष्टि कराने के लिए पुलिस ने हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली। सुसाइड नोट में सोनिया लकड़ा नाम की युवती का बार-बार जिक्र किया था। मृतक शैलेंद्र जायसवाल ने सुसाइड नोट इस बात भी जिक्र किया था कि सोनिया उस पर बार-बार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी। मृतक ने सोनिया को 20 हजार रुपये भी दिए, फिर भी युवती उसे लगातार परेशान करती रही। जिसके बाद वह आत्महत्या करने के बारे में सोचने को मजबूर हुआ।
बीजेपी नेता की आत्महत्या करने के 7 महीने बाद हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आई, जिससे से यह स्पष्ट हो गया कि सभी 6 सुसाइड नोट मृतक द्व्रारा ही लिखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस से ने उक्त युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। सोनिया वनग्राम जमुनाही की रहने वाली है और प्राइवेट नौकरी करके अपना जीवन यापन करती है। पुलिस ने उसे लोरमी के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित घर से गिरफ्तार किया है।