गुजरात कैबिनेट आज दो मार्च को अपने अयोध्या दौरे पर आ रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में विशेष विमान से 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंच रहा है। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल अपने मंत्रिमंडल के साथ शनिवार को अयोध्या धाम में भगवान रामलला के दर्शन और पूजन करेंगे।
रामलला के दर्शन के बाद सरयू के तट पर बनी टेंट सिटी भी देखेंगे
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व संगठन की तरफ से शैलेंद्र कोरी सभी का स्वागत करेंगे। रामलला के दर्शन और पूजन के बाद मंत्रिमंडल के सदस्य सरयू नदी के तट पर बनी टेंट सिटी देखने जाएंगे और फिर देर शाम को गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग के लखनऊ दौरे का दूसरा दिन, मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक