बेंगलुरु: शुक्रवार को बेंगलुरु के प्रसिद्ध रामेश्वरम कैफे में एक जोरदार धमाका हुआ था। शुरुआत में खबरें आईं कि धमाका कैफे में रखे सिलेंडर की वजह से हुआ। लेकिन, शुक्रवार की शाम तक हुई पड़ताल में यह बात निकलकर सामने आई कि कैफे में हुआ धमाका हादसा नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश थी। कर्नाटक पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यह विस्फोट आईईडी बम के जरिए किया गया। मामले की जांच करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है।
बीते शुक्रवार को रामेश्वरम कैफे में हुए इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे। इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में हाथ में बैग लेकर कैफे की ओर जाते हुए एक युवक दिख रहा है। पुलिस को संदेह है कि इसी बैग में विस्फोट सामग्री रखी थी। फिलहाल, युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। जो इस संदिग्ध युवक की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।
कर्नाटक पुलिस इस घटना की जांच आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह इंटेंसिटी बम धमाका, टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम को ट्रिगर करके किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज शनिवार की सुबह NSG की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। NSG टीम गहनता के साथ इस मामले की जांच कर रही है।
उधर मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कर्नाटक पुलिस सक्रिय हो गई है। वीडियो में एक युवक चेहरे पर नकाब और सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहा है। इस युवक के हाथ में एक बैग था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त युवक की पहचान भी कर ली गई है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक की आयु करीब 28 से 30 साल के बीच है। फुटेज में दिख रहे युवक ने कैफे के पास लगे एक पेड़ के बगल बैग रखा और फिर चला गया। बैग रखने के करीब एक घंटे बाद धमाका हो गया।
वहीं, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर होटल के फ्लोर मैनेजर ने बताया कि हमने शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे एक व्यक्ति को संदिग्ध बैग छोड़ते हुए देखा था। बाद में पुलिस ने विस्फोट स्थल से एक टाइमर और आईईडी के अन्य हिस्से भी बरामद किए हैं। बरामद सभी सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: टाइम बम बनवाने वाली इमराना ने उगले कई राज, रिमांड पर लेकर STF करेगी गहन पूछताछ!
कैफे में धमाके के बाद घायल हुए लोगों का हाल जानने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और भाजपा नेता विजयेंद्र येदियुरप्पा वैदेही अस्पताल पहुंचे। यहां सभी नेताओं ने घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर विधानसभा की घटना को कांग्रेस सरकार गंभीरता से लेती तो, आज यह घटना नहीं घटित होती। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी को कांग्रेस द्वारा समर्थन मिल रहा है, इसलिए ये सब चीजें हो रही हैं।’