चीन के हांगझू शहर में जारी एशियाई खेलों (Asian Games) में लगातार भारत की बढ़त जारी है। एशियाई खेलों (Asian Games) में शुक्रवार को 17 वर्षीय पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 8वां गोल्ड मेडल दिलाया, जबकि उनकी हमवतन ईशा ने सिल्वर मैडल जीता। इसी के साथ उन्होंने इन खेलों में अपना चौथा मेडल जीता। 17 वर्षीय पलक गुलिया ने जकार्ता एशियाड के बाद ही शूटिंग शुरू की थी। उन्होंने 242.1 के नए एशियाई खेलों (Asian Games) के रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड पर निशाना साधा और अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया।
वहीं, ईशा ने 239.7 के स्कोर के साथ सिल्वर जीता। यह एशियाई खेलों (Asian Games) में उनका चौथा पदक है, इससे पहले उन्होंने दो टीम पदक (10 मीटर एयर पिस्टल में रजत, 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण) और 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीता था।
Asian Games – 50 मीटर राइफल पुरुषों की 3पी स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल
वहीं, इससे पहले, स्वप्निल कुसल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अखिल श्योराण की पुरुष तिकड़ी ने शुक्रवार को 50 मीटर राइफल पुरुषों की 3पी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। 1769 अंकों के साथ टीम इंडिया ने गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया, जबकि चीन (1763) और कोरिया गणराज्य (1748) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते।
वहीं, इससे पहले, ईशा सिंह, पलक और दिव्या सुब्बाराजू की निशानेबाजी तिकड़ी ने निशानेबाजी में देश का अजेय अभियान जारी रखा और शुक्रवार को चल रहे एशियाई खेलों (Asian Games) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल टीम फाइनल में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। कुल 1731 अंकों के साथ, भारत गोल्ड मेडल से केवल पांच अंक पीछे रहते हुए सिल्वर पदक हासिल करने में सफल रहा, जिसे चीन ने 1736 अंकों के साथ जीता। चीनी ताइपे ने 1723 अंकों के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।
ये भी पढ़ें : सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने भारत के लिए जीता गोल्ड
इससे पहले गुरुवार को सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने यहां हांग्जो एशियाई खेलों (Asian Games) में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल जीता था।
भारत ने अबतक जीते 6 गोल्ड मेडल सहित 17 मेडल
बता दें कि भारतीय निशानेबाज अब तक एशियाई खेलों (Asian Games) में 6 गोल्ड मेडल सहित 17 मेडल जीत चुके हैं। वहीं मेडल लिस्ट में भारत 30 मेडलस् के साथ अब 4th पोजीशन पर आ गया है, जिसमें 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं।