Kanpur News- भारतीय प्रौद्योगिकी
संस्थान कानपुर के पूर्व छात्र डॉ राजीव गौतम ने आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग
में तीन एंडोवेड कार्यक्रम स्थापित करने के लिए 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह जानकारी आईआईटी प्रबंधन की ओर
से दी गई है। उन्होंने बताया कि ये पहल आईआईटी कानपुर, आईआईटी कानपुर फाउंडेशन और डॉ गौतम के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय
समझौता ज्ञापन के अंतर्गत की गई है। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग एक एंडोवेड फैकल्टी
चेयर, एक फैकल्टी फैलोशिप और छात्रों
के लिए ट्रैवल ग्रांट कार्यक्रम के लिया किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: CM योगी ने 38 आधुनिक अग्निशमन केन्द्रों का किया शिलान्यास, 1400 करोड़ रुपए से होगा कायाकल्प
इस अवसर पर आईआईटी
कानपुर के निदेशक प्रो एस गणेश ने कहा कि हम अपने अल्मा मेटर को उदार समर्थन के लिए
डॉ राजीव गौतम के आभारी हैं। एंडोवेड फैकल्टी चेयर, यंग फैकल्टी फेलोशिप और ट्रैवल ग्रांट का योगदान संस्था को अधिक
मजबूत अनुसंधान प्रयासों को सुविधाजनक बनाने व युवा फैकल्टी की प्रतिभा को पहचानने
में सहयोग करेगा। इसके अलावा छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन के अवसर प्रदान करके फैकल्टी
और छात्र प्रयासों को समृद्ध करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि ये कार्यक्रम
उभरते शोधकर्ताओं को सशक्त बनाकर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में शैक्षणिक और अनुसंधान
गतिविधियों को और मजबूत करेंगे।
प्रो एस गणेश ने बताया
कि राजीव गौतम ने 1974 में आईआईटी से केमिकल
इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। उन्होंने रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल और गैस प्रसंस्करण क्षेत्रों के लिए विभिन्न उत्प्रेरक
और पृथक्करण अनुप्रयोगों के निर्माण और परिचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हनीवेल
के साथ चार दशक लंबे कार्यकाल के दौरान डॉ राजीव गौतम हनीवेल परफॉर्मेंस मैटेरियल्स
एंड टेक्नोलॉजीज के एमेरिटस अध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए। आईआईटी कानपुर ने 2020
में डॉ गौतम को विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से
सम्मानित किया जा चुका है।