हुगली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव टीएमसी सरकार के अंत की शुरुआत का प्रतीक होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने हुगली के आरामबाग में भाजपा की विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संदेशखाली की घटना शर्म की बात हैं, करीब दो महीने तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं किया गया। ‘संदेशखाली की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया उसे देखकर पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने मतदाताओं से हर चोट का जवाब वोट से देने की अपील की।
पीएम ने कहा कि ‘टीएमसी को भरोसा है कि उसे अल्पसंख्यकों का समर्थन प्राप्त है। लेकिन मुस्लिम भी टीएमसी के गुंडा राज के खिलाफ वोट करेंगे। टीएमसी लोकसभा चुनाव में हारेगी। मोदी ने कहा कि इससे बंगाल की सत्ता से विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है उसे देखकर पूरा आक्रोशित है। टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में बंगाल सरकार ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी। लेकिन, भाजपा के दबाव बनाने के बाद आखिरकार कल बंगाल पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल की जनता अपनी सीएम ‘दीदी’ से सवाल कर रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है।
पीएम ने संदेशखाली की स्थिति पर चुप्पी बनाए रखने के लिए विपक्षी गंठबंधन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास सिर्फ भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देने का ही काम बचा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं ने महात्मा गांधी के तीन बंदरों की तरह संदेशखाली पर आंख, नाक, कान और मुंह बंद कर रखा है। गठबंधन के सभी बड़े नेता संदेशखाली घटना पर चुप हैं।