तिरुचिरापल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को तमिलनाडु के दौरे पर हैं। उन्होंने सबसे पहले तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल भवन का दौरा किया, इस दौरान उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोर्ट का बटन दबाकर तमिलनाडु के विकास के लिए ₹20,140 करोड़ की लागत से संचालित 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने 2024 की दी शुभकामनाएं
₹20,140 करोड़ की लागत से संचालित 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत तमिल भाषा से की। उन्होंने कहा कि ‘मैं कामना करता हूं कि वर्ष 2024 सभी के लिए शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। यह सौभाग्य की बात है कि 2024 में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि आज लगभग 20,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। पीएम ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप तमिलनाडु की प्रगति को मजबूत करें। मैं आपको इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं। हमारी सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए संकल्पित है। इस दौरान पीएम के साथ तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- देश की 7.7 प्रतिशत GDP वृद्धि 10 वर्ष के परिवर्तनकारी सुधारों का परिणाम
केंद्र सरकार तमिलनाडु के लोगों साथ खड़ी है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मुश्किल समय में तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है। पिछले कुछ सप्ताह तमिलनाडु वासियों के लिए काफी कठिन रहे हैं। अत्यधित बारिश के चलते हमने अपनों को खोया है। वहीं,संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है। भारत सरकार इस कठिन समय में तमिलनाडु के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पीएम ने कहा कि भारत सरकार राज्य सरकार को सभी प्रकार की संभव मदद उपलब्ध करवा रही है।