शामली: इस्लामिक कट्टरपंथी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यह कट्टरपंथी समाज के बीच वातावरण को तनावपूर्ण करने के लिए ऐसा कोई ना कोई आपत्तिजनक कार्य करते ही रहते हैं। कुछ इसी प्रकार का एक मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आया है। यहां उमर कुरेशी नामक एक युवक ने 400 साल से भी अधिक पुराने किले में नमाज पढ़ी और सामाजिक वातावरण को तनावपूर्ण करने के लिए, उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
खंडहर किलो में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद ग्राम प्रधान संगीता रोड के पति नीरज रोड ने थाने में लिखित आवेदन दिया। नीरज रोड ने बताया कि यह घटना थानाभवन क्षेत्र के गांव गौसगढ़ की है। यहां 400 साल से भी अधिक पुराना राजा का एक किला है जिस के अंदर उमर कुरेशी नाम के एक मुस्लिम युवक ने नमाज पढ़ी।
शामली एसपी ने दी मामले की जानकारी
वहीं, शामली के एसपी अभिषेक सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि नमाज पढ़ने वाले युवक का नाम उमर कुरैशी है। यह कुरेशियान चौक जलालाबाद का निवासी है। इस युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि इसने नमाज पढ़कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था।
राजस्व विभाग को दी गई सूचना
एसपी ने आगे कहा कहा कि इस मामले को लेकर राजस्व विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। पूर्व प्रधान संजय सिंह का कहना है कि युवक ने जिस किले में नमाज पढ़ी वह 400 साल से भी अधिक पुराना राजा का किला है। यह मस्जिद नहीं है। कुछ दिनों पहले युवाओं ने इस किले की सफाई भी की थी।