Ayodhya News- अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के बाद
भगवान श्री रामलला होली महापर्व
के अवसर पर कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली
खेलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कचनार के फूलों से बना गुलाल
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में भेंट किया है। बता दें कि इस गुलाल को CSIR और NBRI के वैज्ञानिकों
द्वारा बनाया गया है। एनबीआरआई के निदेशक
डॉ अजित कुमार शासनी ने बताया कि कचनार को त्रेता युग में अयोध्या का राज्य वृक्ष माना
जाता था।
यह भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 1.12 करोड़ भक्तों ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या में भगवान
श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण होने के बाद इस बार की होली राम भक्तों के लिए खास
होने वाली है। बता दें कि प्रभु श्रीराम कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे। कचनार को त्रेता युग में अयोध्या का राज्य
वृक्ष माना जाता था। इसमें विभिन्न प्रकार के संक्रमण रोधी गुण होते हैं। यह हमारे
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की सुस्थापित औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा
है।
एनबीआरआई के निदेशक
डॉ अजित कुमार शासनी ने बताया कि यह गुलाल कचनार के फूलों से तैयार किया गया
है। उन्होंने बताया कि इन हर्बल गुलाल में चमकीले रंग नहीं हैं, क्योंकि इसमें
किसी भी तरह के रसायन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फूलों से निकाले गए रंगों को
प्राकृतिक घटकों के साथ मिला कर पाउडर बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इसे त्वचा
से आसानी से हटाया भी जा सकता है।
श्रीराम जन्मभूमि
तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने मुख्यमंत्री की ओर से भेजे गए खास उपहार
को स्वीकारा। शाम को लखनऊ से कचनार के फूलों से विशिष्टता के साथ निर्मित गुलाल
लेकर उक्त अधिकारी कारसेवकपुरम पहुंचे और महामंत्री चम्पत राय से मिलकर उन्हें
सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री से फोन पर बात भी कराई।