प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कन्याकुमारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इस दक्षिणी छोर से उठने वाली लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने देश तोड़ने का सपना देखने वालों को नकारा है। अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि मैं तमिलनाडु की धरती पर बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। पीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस के विपक्षी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ देगा।
ये भी पढ़ें- 16 मार्च को होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग करेगा घोषणा
पीएम मोदी की बड़ी बातें
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन तमिलनाडु के लोगों के जीवन से खिलवाड़ के भी गुनहगार हैं। पीएम मोदी ने कहा कि श्रीलंका में जब हमारे मछुआरे भाइयों को फांसी की सजा दी गई थी, तो मैं चुप नहीं बैठा, हर रास्ते का इस्तेमाल किया और हर प्रकार का दबाव बनाया। तब जाकर सभी मछुआरों को श्रीलंका से फांसी के फंदे से उतारकर वापस लाया।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी का दक्षिण भारत की करीब 129 लोकसभा सीटों पर फोकस है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे से भाजपा को इन राज्यों में ठीक-ठाक बल मिल सकता है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में अपनी विशाल जनसभा को संबोधित किया।