Lucknow News: UP STF अवैध तरीके से हलाल सर्टिफिकेट देने के मामले में जमीयत उलेमा-ए- हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी से फिर पूछताछ करेगी। STF ने मदनी से दोबारा पूछताछ करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया हैं। जिसमें मौलाना मदनी को अगले हफ्ते एसटीएफ के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि पहले भी बीते फरवरी माह में STF ने मौलाना मदनी से दो दिनों तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक मौलाना मदनी के साथ हलाल सर्टिफिकेट ट्रस्ट से जुड़े 4 अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ के बाद STF को कई प्रमुख सुराग हाथ लगे थे।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj: राष्ट्र सेविका समिति ने धूमधाम से मनाया नव संवत्सर, किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
वहीं जांच में सामने आया है कि हलाल सर्टिफिकेट बांटने से होने वाली कमाई को कई कंपनियों में डायवर्ट किया गया, जिनमें से कई शेल कंपनियां होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते मौलाना मदनी को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है। दरअसल, मौलाना मदनी हलाल संस्थाओं से जुड़े ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
इस मामले का खुलासा होने के बाद लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में हलाल सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं जिनमें चेन्नई की हलाल इंडिया प्रा. लि., दिल्ली की जमीयत उलेमा-ए- हिंद, मुंबई की हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया और जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में 4 लोगों, मौलाना मुदस्सिर, हबीब यूसुफ पटेल, अनवर खान और मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj: राष्ट्र सेविका समिति ने धूमधाम से मनाया नव संवत्सर, किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम