Lucknow news : नये साल 2024 के पहले दिन सोमवार को सुबह से ही लखनऊ के मंदिरों में श्रद्धा अर्पण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, सभी भक्तों ने पूजा-अर्चना कर हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाये, जहां पूरा मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज उठा। आपको बता दे इस ठंड भरे मौसम में लखनऊ का जाना माना मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली, मंदिर पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के पुष्प चढ़ाये और साथ ही बेलपत्र, दूध भी शिवलिंग पर अर्पण किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर हनुमान सेतु मंदिर का बंद हुआ मुख्य द्वार
बड़ी बात तो ये रही कि लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। जिसके चलते हनुमान सेतु मंदिर के बाहर सड़क पर जाम की स्थिति तक बन गई थी। जिसका असर आईटी से परिवर्तन चौक मार्ग पर नज़र आने लगा । वहीं भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के पीछे के द्वार से प्रवेश और दूसरे द्वार से निकासी कर दी गयी। लोगों का मानना है कि नए साल की शुरुआत हमेशा अच्छे कार्यों से ही करनी चाहिए, क्योंकि से नया साल लोगों में उत्साह और उमंग लेकर आता है। यहीं कारण है कि नए साल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिरों मेंं पहुंचेते हैं, और इस दिन सुबह से ही देशभर के धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ जुटने लगती है।
दुकानदारों के खिल उठे चेहरे
खास बात तो ये रही कि नये साल पर मंदिरों में दर्शन- पूजन करने आये श्रद्धालुओं के लिये तो खुशी का दिन रहा ही, लेकिन इससे भी कही ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि मंदिरों तक बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने से फूल माला, प्रसाद विक्रेताओं और कई दुकानदारों के लिये भी इस नये वर्ष की काफी अच्छी शुरुआत रही। जिसके चलते सभी दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।