लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दूसरे दिन मंगलवार 20 फरवरी को यूपी में बने निवेश के माहौल पर काम को लेकर चर्चा होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में विदेश पूंजी निवेश यानि एफडीआई और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अयोध्या नगरी रवाना हुए मथुरा के तीन हजार रामभक्त, श्री रामलला के करेंगे दर्शन-पूजन
उत्तर प्रदेश में विदेशी पूंजी निवेश को लेकर मंगलवार को एफडी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय वाणिज्य एवं इस्पात मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे। कॉन्क्लेव में यूपी में निवेश करने वाले कई प्रमुख निवेशक भी शामिल होंगे।
इसके अलावा लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में अशोक लीलैंड ग्रुप की तरफ से कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट का भी भूमि पूजन होगा। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट शुरू होने के बाद से रोजगार को और बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि सरोजनी नगर में स्कूटर इंडिया की जमीन पर अशोक लीलैंड कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट बना रहा है। 186 करोड़ से 78 एकड़ जमीन पर बन रहे इस प्लांट में हर साल 2500 कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार होंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के मकसद से उद्यमी इस सेक्टर में निवेश करने पर चर्चा करेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से होने वाले कामकाज, उपयोगिता और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित तमाम विषयों पर भी बात की जाएगी।
क्या है ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ?
साल 2023 में फरवरी महीने में आयोजित हुई यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्राप्त निवेश को धरातल में पर उतार कर उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। ये सेरेमनी 21 फरवरी तक चलेगी। सोमवार को पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन करते हुए करीब 10 लाख करोड़ की 14 हजार निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके माध्यम से प्रदेश में सरकार ने 34 लाख रोजगार सृजन करने का दावा किया है।