Lucknow
News- उत्तर प्रदेश में आचार संहिता
के अन्तर्गत की गई कार्रवाई में अभी तक 3 लाख 81 हजार 11 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए।इसकेअलावा अपराधिक व्यक्तियों के 291
लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 3 हजार 5 सौ 40 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए।इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने बताया
कि 10 लाख 22 हजार 899 लोगों की निगरानी रखी जा रही है। साथ
ही अवैध शस्त्र बनाने वाले 314
केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 50
केन्द्रों को सीज किया गया।
यह भी पढ़ें- Ambedkar Nagar: कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से 3 लड़कों ने किया गैंगरेप, तीनों गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव
को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में सघन
चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आयोग द्वारा अबतक की गई कार्रवाई में 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा राज्य के भीतर 1802
चेक पोस्ट
संचालित किए गए हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए 10 लाख 22 हजार 899 लोगों को पाबन्द किया गया।इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1914
बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1933 कारतूस, 6 किग्रा विस्फोटक व 87 देशी बम बरामद कर सीज किए गए। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में उत्तर प्रदेश में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 3
करोड़, 48 लाख, 8 हजार 825 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 21 लाख 34 हजार 740 तथा निजी स्थानों से 13 लाख 54 हजार 85 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जुकी है।