Lucknow News- लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग की टीम आदर्श आचार संहिता के
प्रभावी अनुपालन में कार्रवाई कर रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आयोग की टीम
ने प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामाग्री, वाहनों और लाउडस्पीकर के दुरुपयोग करने वालों
के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कानूनी और गैर-कानूनी शस्त्रों के खिलाफ भी अभियान
चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अभी तक प्रदेश
भर से 223902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। इसके अलावा 271 लाइसेंस भी जब्त किए गए। 3391 लाइसेंस निरस्त किए
गए। अवैध शस्त्र बनाने
वाले 135 केन्द्रों को सीज़ किया गया।
यह भी पढ़ें- बदायूं हत्याकांड: आयुष-आहान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ‘साजिद ने गले से लेकर पेट तक किए थे कई वार’
उत्तर
प्रदेश में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। मुख्य
निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश भर से अभी तक 21 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाया गया। इसको लेकर आगे भी
कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से लेकर
बुधवार तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक और
निजी स्थानों से वालराइटिंग, पोस्टर, बैनर एवं अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी। इसी
प्रकार वाहनों और लाउडस्पीकर के दुरुपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। गैर
कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में भी एफआईआर लिखी गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार
संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस,
आयकर, आबकारी एवं नार्कोटिक्स
व अन्य विभागों की मदद ली जा रही है। कार्रवाई के दौरान सघन जांच के लिए 508 इंटरस्टेट नाके तथा 1653
इंट्रास्टेट नाके संचालित हैं। पुलिस
विभाग द्वारा 19 मार्च तक 223902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। इसके अलावा 271 लाइसेंस भी जब्त किए गए। 3391 लाइसेंस निरस्त किए
गए।
इसी प्रकार सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक
कार्रवाई करते हुए 368471 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके
अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 748 शस्त्र, 767 कारतूस, 4 किग्रा विस्फोटक व 62 बम बरामद किए गए। पुलिस द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने
वाले 135 केन्द्रों को सीज़ किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा 19 मार्च तक लगभग 131481
लाख रुपए कैश जब्त किया गया। 19 मार्च को जनपद बदायूं में 130 लाख रुपए कीमत की 12 हजार ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई।
जनपद मिर्जापुर के विधानसभा मनिहारन से 49.07 लाख रुपए कीमत की 8410 लीटर शराब पकड़ी गयी। इसी प्रकार जनपद मैनपुरी
की भोगांव विधानसभा से 79.50 लाख रुपए कीमत की 318000 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्कॉट टीमें और प्रवर्तन एजेन्सियों की कुल 732 टीमें निगरानी कार्य कर रहीं हैं।