Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सोमवार को शारजाह से आई एक फ्लाइट में कुछ संदिग्ध स्मगलर्स लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। उनके पास करीब 3.5 करोड़ का सोना था। कस्टम के अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान करीब 36 यात्रियों को हिरासत में लिया।
एयरपोर्ट परिसर के अंदर कड़ी केंद्रीय सुरक्षा में सभी संदिग्धों को रखा गया। जिसके बावजूद सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने बताया है कि CISF और DRI सहित अधिकारी उनकी तलाश कर रहे हैं। लखनऊ पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर उन सभी आरोपियों की बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कर दी है।
तस्करों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट परिसर के अंदर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती होती है और उनकी ही निगरानी में सभी को रखा गया था। तस्करों के भागने की जानकारी होने पर अभी तक DRI या कस्टम विभाग की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि इस मामले में सरोजनी नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा पहुंचे श्रृद्धालु