Jaipur news : जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि (एसीबी) की अलवर प्रथम टीम ने रिश्वत मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जिला खैरथल-तिजारा के निवासी तकनीकी सहायक यानि (लाइनमैन) जितेन्द्र कुमार को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रंगे हाथों गिरफ्तार आरोपी लाइनमैन
आपको बता दें कि, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर-प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि, घरेलू कनेक्शन की वीसीआर न भरने के बदलें में लाइनमैन जितेद्रं कुमार परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग करने लगा। रिश्वत की मांग से घबराए परिवादी ने इस मामले की शिकायत एसीबी से कर दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए शिकायती का सत्यापन कर एसीबी की अलवर-प्रथम टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इस कार्रवाई में (लाइनमैन) जितेंद्र कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: संजय सेठ ने बिगाड़ा सपा के राज्यसभा चुनाव का गणित, भाजपा के 8वें प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
आरोपी लाइनमैन ने वसूली दस हजार की रिश्वत
हैरानी की बात तो ये है कि, शिकायती सत्यापन के दौरान भी आरोपी लाइनमैन जितेंद्र कुमार बड़ी ही चालाकी के साथ परिवादी से दस हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल चुका था। फिलहाल इस मामले को लेकर आगे की जांच-पड़ताल जारी है।