सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत ने तेजी से अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए देश को तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का तोहफा दिया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: पोखरण में ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में सेना ने दिखाई स्वदेसी हथियारों की ताकत, PM मोदी रहे मौजूद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1.25 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1.25 लाख करोड़ की इन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पहले से ही स्पेस, न्यूक्लियर और डिजिटल पावर है। अब आने वाले समय में देश,, सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी एक ग्लोबल पावर बनेगा। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस सेक्टर में भारत की ग्रोथ से सबसे ज्यादा फायदा देश के युवाओं को होगा।
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में डिजाइन किया गया चिप,, भारत को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित होने और चिप मैन्युफैक्चरिंग के जरिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र विकास का वो द्वार है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। पीएम ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप की डिजाइन बनाने में जो दिमाग है, वो भारत के युवाओं का है।
स्टार्टअप्स के लिए नए मौके बन रहे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर रहे हैं। हम देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में अब तक करीब 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत,, स्टार्टअप इकोसिस्टम में तीसरा बड़ा प्लेयर है और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में हमारे स्टार्टअप्स के लिए नए मौके बनने जा रहे हैं।