काठमांडू: विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद आज शुक्रवार को अपने नेपाल दौर के दूसरे दिन पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ नेपाल सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लिखा की ‘ आज सुबह पशुपतिनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारे लोगों की भलाई और भारत-नेपाल के मध्य अच्छे संबंधों के लिए प्रार्थना की।’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के नेपाल दौरे के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री दो दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं। उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। वह भारत-नेपाल संयुक्त बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया की विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का यह दौरा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के लिए कई मायनों में अहम हैं।
22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विदेशी अतिथियों के आमंत्रण पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, ‘यह आयोजन एक ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। वे मेज़बान हैं इसलिए मंदिर ट्रस्ट को तय करना होगा कि किसे बुलाना है। हम इस विषय पर कुछ अधिक नहीं कह सकते।
यह भी पढ़ें: भारत की मदद से नेपाल के जनकपुर धाम में बनेगा श्रीराम जानकी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
वहीं, 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की कतर न्यायालय द्वारा सजा कम करने पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि “कानूनी टीम के पास कोर्ट का आदेश है, जो गोपनीय है। कतर की सर्वोच्च अदालत में अपील करने के लिए 60 दिन हैं। हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं। हमे आशा है कि कतर की सर्वोच्च अदालत से न्याय मिलेगा।