Amroha News: अमरोहा में घर से निकले ही पशु चिकित्सक अतर सिंह (65) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जंगल में सड़क किनारे पड़ा मिला। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पुलिस हादसा मान कर ही आगे की जांच कर रही है।
अतर सिंह अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के जलीलपुर बक्काल के रहने वाले चेतराम सिंह के बेटे थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और चार बेटियां हैं। अतर सिंह निजी रूप से पशुओं का इलाज करके परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार सुबह पशुओं का इलाज करने के लिए घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। तो काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला। जिसके बाद रात करीब नौ बजे शव डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढ़ेला नगला के जंगल में सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान अतर सिंह के सिर और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान परिजनों ने रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।