गुवाहाटी: कांग्रेस सरकार में मंत्री रहीं बिस्मिता गोगोई अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। इस दौरान उन्होंने पूर्व में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2023 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेरे साथ ब्लाउज को लेकर हुई घटना ने गहरा नकारात्म प्रभाव डाला।
उन्होंने कहा कि भारत जोडों यात्रा के दौरान मैंने कमल की डिजाइन वाला एक ब्लाउज पहना था। जो कि सामान्य बात थी। लेकिन कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को यह लगा की वह भाजपा में जाने की योजना बना रही हैं। मेरे ब्लाउज को लेकर राजीव भवन में पार्टी के शीर्ष नेता ने सार्वजनिक रूप से चर्चा की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिस्मिता गोगोई ने कहा कि मुझे यहां सार्वजनिक रूप से ब्लाउज के बारे में बात करने में असहजता महसूस हो रही है। लेकिन, यह घटना मेरे साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घटित हुई थी, जो कि घुमताई में प्रदेश स्तर पर निकाली गई थी।
गोगोई ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता मेरे ब्लाउज पर बने कमल के बारे में बात करते थे। उन्हें लगता था कि मैं भाजपा में शामिल होने की योजना बना रही हूं। इसलिए मुझे पार्टी के बैठकों से दूर रखा जाने लगा। उन्होंने ने कहा मेरा सम्मान तो उसी दिन खत्म हो गया था, जब सार्वजनिक रूप से मेरे ब्लाउज के बारे में बात की गई थी।
बिस्मिता गोगोई यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी में सिर्फ मेरा ही अपमान नहीं हुआ बल्कि वहां तो किसी भी महिला का सम्मान ही नहीं होता। बिस्मिता ने कहा कि जब ब्लाउज वाली चर्चा के बारे में मुझे जानकारी हुई तो रोना आ रहा था। मुझे उस घटना से बेहद दुख पहुंचा। उन्होंने कहा कांग्रेस में मेरा हर कदम पर मानसिक शोषण किया गया। मुझे पार्टी की बड़ी चर्चाओं से दूर रखा जाने लगा था।