Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने जनपद की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने।
यह केवल पीएम मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व के कारण संभव हो सका है। 1949 में, राम जन्मभूमि का आंदोलन बलरामपुर जनपद में शुरू हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुवात यहीं से की। उन्होंने दुनिया को सुशासन का संदेश दिया।”
सीएम योगी ने कहा, “आज हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि राजनीति का प्राधिकरण नहीं होने देंगे।
अपने नौजवानों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने नहीं देंगे। जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सिद्धार्थनगर-
सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर दौरे के बाद सिद्धार्थनगर पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग 1900 करोड़ की विभिन्न जन-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विभिन्न छात्र- छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बितरित किए गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भारत दुनिया के 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता था। वह आज मोदी जी के नेतृत्व में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। मोदी जी को तीसरा कार्यकाल दीजिए। भारत अगले तीन वर्षों में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
सीएम ने कहा कि तीसरी अर्थव्यवस्था का मतलब है कि प्रति व्यक्ति आय में काफी बढ़ोत्तरी होगी। देश की GDP बढ़ेगी। जिससे प्रदेश व जिलों की आय बढ़ जाएगी। घर-घर में खुशहाली आएगी।
यह भी पढ़ें:- UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड राहुल गिरफ्तार