बदायूं में महिला के शव की आंखें चोरी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करने वाले दो डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है। इसको लेकर जिले के सभी डॉक्टर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डीएम से मिले और हिरासत में लिए गए डॉक्टरों को छोड़ने की मांग की। डॉक्टरों ने मांग ना मानने पर हड़ताल की भी चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: विवाहिता के शव से दोनों आंखें चोरी, पोस्टमॉर्टम हाउस पर आरोप, डीएम ने दिए दोबारा जांच के निर्देश
इस मामले में बुधवार को सभी डॉक्टर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी मनोज कुमार से मुलाकात की। डॉक्टरों ने डीएम से कहा कि अगर पुलिस पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों को नहीं छोड़ेगी, तो सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे और आंदोलन करेंगे।
बता दें कि सोमवार को मृतक महिला पूजा के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी आंख चोरी हो जाने का आरोप लगा था। इस मामले में परिवार ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। परिजनों की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रियल जांच की गई और दोबारा शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसमें चिकित्सकों ने महिला के शव से आंख गायब होने की पुष्टि की थी।
परिवार की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर और उनकी टीम के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को दो चिकित्सकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। इसी को लेकर जिले के तमाम सरकारी डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डीएम से मुलाकात की। इस दौरान जिला अस्पताल में तैनात डॉ. अमित वार्ष्णेय ने कहा कि दो डॉक्टरों को चौबीस घंटे से ज्यादा हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है, जिन्हें छोड़ा जाए। उन्होंने कहा अगर दोनों डॉक्टरों को नहीं छोड़ा गया, तो सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल करेंगे।
क्या है पूरा मामला ?
मुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव में रहने वाले जोगेंद्र की शादी फरवरी 2023 में अलापुर के कुतरई गांव के रहने वाले गंगाचरन की बेटी पूजा के साथ हुई थी। पूजा के मायके वालों ने आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में दो लाख की डिमांड पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी। पूजा के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद मृतक पूजा के शव को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया था। जब मायके वालों ने मृतक बेटी के शव को देखा, तो उसकी दोनों आंखें गायब थीं। शव की दोनों आंखें गायब देखकर मायके वालों के होश उड़ गए। मायके पक्ष के लोग शव का अंतिम संस्कार ना करते हुए सीधे जिलाधिकारी आवास पहुंचे और मामले की शिकायत की। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी।