Ayodhya news: अयोध्या नगरी में श्री राम भगवान की आज प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हो गई। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, मुख्य यजमान अनिल मिश्र और डोमराजा अनिल चौधरी के साथ कई नामचीन लोग भी उपस्थित रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग श्री राम मंदिर में एकत्रित हुए।
इस पावन अवसर पर भावुक हुए सीएम योगी
मंदिर में पूजा अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की देशभर को बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सनातन समाज की 500 साल की प्रतीक्षा पूरी हुई आज मन भावुक हो उठा है। अपने भावों को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है। आज इस पावन अवसर पर पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है। इस दिन की प्रतीक्षा करते करते 5 सदी बीत गईं। इसके लिए बहुसंख्यक समाज ने एक लंबी लड़ाई लड़ी जिसका प्रतिफल आज सबकी आंखों के सामने रामलला की छवि के रूप में है। ये मंदिर उसी जगह बना है, जहां पर इसे बनाने के लिए संकल्प लिया गया था। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही अपने अराध्य प्रभु श्री राम लला के दर्शन आम जनता भी कर पाएगी।