Jhansi news: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में दो दिनों तक चलने वाली पुलिस भर्ती की परीक्षा आज शनिवार से शुरू हो चुकी है। जो 17 और 18 फरवरी 2024 को होने वाली इस परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किये गये है। ताकि इस परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो सके। और शांति पूर्वक ये परीक्षी का समापन हो सके।
चौराहों पर तैनात पुलिस सहायता केंद्र अभ्यर्थियों को दे रही जानकारी
इस बीच सीओ सिटी राजेश राय ने बताया कि, झांसी के महानगर प्रमुख चौराहों, जैसे- मेडिकल, बस स्टैंड, कचहरी, रेलवे स्टेशन आदि चौराहों पर पुलिस सहायता केंद्र लगाए गए हैं। जहां तैनात पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को परीक्षा नियमों को लेकर जानकारी दें रहे। और साथ ही किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर उनकी मदद भी करेंगे। इसी के साथ ही इन केंद्रों पर सभी सेंटरों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि सभी अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके।
ये भी पढ़ें: Raibareli news : कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट से फरार आरोपी, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप
परीक्षा केंद्र पर 16 सेक्टर और 55 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
गौरतलब है कि, प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए निकली भर्ती की परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। इस परिक्षा के लिए 88 हजार अभ्यर्थी झांसी के 47 कंद्रों पर शामिल होने जा रहे हैं। इस परीक्षा को शांति से समपन्न कराने और किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए 16 सेक्टर और 55 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं।