शनिवार को लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जो प्रस्ताव पास किया गया है, वो इस देश की भावी पीढ़ी को इस देश के मूल्यों पर गर्व करने की संवैधानिक शक्ति देगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये सही है कि हर किसी में सामर्थ्य नहीं होता है ऐसी चीजों में हिस्सा लेने का, फिर भी आज जो बातें रखी गई हैं उनमें संवेदना है, सामर्थ्य है, संकल्प है, सबका साथ सबका विकास है। पीएम ने कहा कि हम भावी पीढ़ी के लिए कुछ न कुछ अच्छा करते रहेंगे।
लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बीते 5 साल की उपलब्धियां गिनाई। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल में कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि 5 साल में रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म हुआ है। जी-20 से देश को दुनिया में सम्मान मिला। जी-20 में सभी राज्यों ने सामर्थ्य दिखाया। पीएम मोदी ने कहा कि नए सदन में कई दूरगामी निर्णय हुए। इस सत्र में नारी वंदन अधिनियम बनकर पास हुआ।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में लागू होगा CAA, गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी घोषणा!
पहले सत्र में 30 विधेयक पारित किए गए
17वीं लोकसभा के पहले सत्र में सदन ने 30 विधेयक पारित किए। इस लोकसभा ने नए बेंचमार्क बनाए। इसकी प्रोडक्टिविटी 97 फीसदी रही। एक संकल्प लेकर 18वीं लोकसभा शुरू होगी कि,, उसकी प्रोडक्टिविटी 100 प्रतिशत से ज्यादा होगी।
जम्मू कश्मीर और धारा 370 पर की बात
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सामाजिक न्याय किया गया, जिससे आने वाली पीढ़ी न्याय संहिता में जिएगी। हमने धारा 370 हटाकर संविधान की खाई हटाई। हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मुक्त भारत बनाने का सपना पूरा करेंगे।
ओम बिरला के धैर्य की भी तारीफ
इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के धैर्य की भी तारीफ की। पीएम ने कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो, बिरला जी का चेहरा हमेशा मुस्कुराता हुआ रहता है।