बदायूं: दो मासूम बच्चों की हत्या में शामिल दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसे बरेली के बस अड्डे से हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी साजिद पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वहीं, दूसरा आरोपी जावेद फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। करीब 36 घंटों तक पुलिस को चकमा देने के बाद, जावेद अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
बता दें कि पुलिस ने जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक जावेद की गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि जावेद को बरेली के बस अड्डे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जावेद का वीडियो वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग उससे पूछताछ करते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में जावेद बता रहा है कि वह दिल्ली में था। वह बरेली सरेंडर करने आया है। वीडियो में जावेद यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पूरी तरह से निर्दोष है। हत्या उसके बड़े भाई ने की है, मेरा हत्याकांड से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
साजिद का हो चुका है एनकाउंटर
आयुष और आहान की हत्याकांड का मुख्य आरोपी साजिद पहले ही पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वहीं, अब जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों के पिता व चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि जावेद की गिरफ्तार के बाद हत्याकांड से जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं।