राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA ने देशभर में 41 जगहों पर एक साथ छापा मारा है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन ISIS की साजिश के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है। NIA ने महाराष्ट्र के ठाणे, पुणे, मीरा भायंदर के अलावा कर्नाटक में भी छापेमारी की है। इस मामले में अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग, MBBS की छात्रा के पैर में लगी गोली
NIA शनिवार की सुबह से ही देशभर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। NIA ने जिन 15 लोगों को पकड़ा है उनमें शाकिब नाचन, हासिब मुल्ला, मुसाब मुल्ला, रेहान सूसे, फरहान सूसे, फिरोझ कुवार, आदिल खोत, मुखलिस नाचन, सैफ आतिक नाचन, याह्या खोत, राफिल नाचन, राझील नाचन, शकूब दिवकर, कासीफ बेलारे और मुंझिर केपि के नाम शामिल हैं।
NIA ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन और ISIS हैंडलर्स की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का भी पर्दाफाश किया है। NIA की जांच में भारत के अंदर ISIS की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने के लिए एक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
क्या है पूरा मामला ?
NIA ने जिस केस में छापेमारी की है, वह ISIS की विचारधारा फैलाने से जुड़ा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एजेंसी ने एक आरोपी और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था, जिस पर इस्लामिक संगठन की कट्टर विचारधारा फैलाने और भारत में आतंकी संगठन बनाने का आरोप था। इस संगठन ने भारत में इस्लामिक शासन के मकसद के साथ कई युवाओं की भर्ती की थी।