मुरादाबाद में गोकशी के आरोपी वसीम की 90 हजार की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। पुलिस ने वसीम की 3 बाइकों को भी जब्त किया है। वसीम और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वसीम पर आरोप है कि उसने गिरोह बनाकर गोकशी, पशु तस्करी और मांस की तस्करी के जरिए अवैध रूप से काफी पैसा इकट्ठा किया।
ये भी पढ़ें- Bahraich की युवती से मंगेतर ने किया दुष्कर्म, फिर पुणे स्टेशन पर छोड़कर हुआ फरार
कुंदरकी थाना क्षेत्र के बगरुआ के रहने वाले वसीम की 90 हजार रुपए की संपत्ति को मंगलवार को सोनकपुर पुलिस ने कुर्क कर लिया। सोनकपुर थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि कुंदरकी क्षेत्र के बगरुआ गांव के रहने वाले वसीम और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। विवेचना के दौरान ये पाया गया कि आरोपी वसीम ने गिरोह बनाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी, पशु तस्करी और मांस तस्करी जैसे अपराधों को अंजाम दिया। इस दौरान उसने काफी रुपया भी कमाया।
वसीम ने अवैध रूप से अर्जित धन से कई संपत्ति भी खरीदी। इस संपत्ति के जब्तीकरण के लिए पत्रावली को तैयार कराके एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा के माध्यम से डीएम के पास भेजा गया था। जिसके बाद मामले में डीएम ने अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था।
मंगलवार को नायब तहसीलदार बिलारी विजय श्रीवास्तव,, थाना कुंदरकी एसएचओ शैलेंद्र कुमार सिंह, थाना सोनकपुर एसएचओ विनोद कुमार,,और अन्य पुलिसकर्मियों के के साथ कुंदरकी के बगरुआ गांव पहुंचे। वहां टीम ने कार्रवाई करते हुए वसीम की संपत्ति की कुर्की की। इस दौरान टीम ने आरोपी वसीम की 90 हजार की संपत्ति और तीन मोटर साइकिलों को जब्त किया। जब्त की गई बाइकों की भी कीमत करीब 90 हजार रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल कुर्की के बाद अब पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई पर काम कर रही है।