जालौन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 गौवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, चाकू, बांका और गौवंश बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इन सभी तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली की नेहा असमत ने की घर वापसी, हिंदू धर्म अपनाकर बनी ‘नेहा सिंह’
पुलिस के अनुसार, जिले में पिछले कुछ समय से गोकशी की शिकायत मिल रही थी। मामले का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने पुलिस की कई टीमों को गौवंश तस्करों की धरपकड़ के लिए लगाया।
गुरुवार को तड़के कोंच थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को गौवंश तस्करों की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए महेशपुरा रोड पर वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की। इस बीच गौवंश से लदे लोडर को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर लोडर चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान गौवंश तस्करों की तरफ से पथराव भी किया गया।
बचाव में पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो गौवंश तस्करों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों समेत कुल 4 तस्करों को पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गौवंश तस्करों में हिस्ट्रीशीटर कल्ला, मुन्ना उर्फ अफसर, सईद और सोनू निवासी आराजी लाइन, कोंच को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में कल्ला और मुन्ना गोली लगने से घायल हुए हैं। घायल गौवंश तस्करों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तस्करों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर के, जिन्दा कारतूस, गोकशी करने के लिए चाकू, बांका और चार गौवंश बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि गौवंश तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।