Varanasi News- ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में न्यायालय में कई मुकदमे
चल रहे हैं। इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त
आवाहन पर लखनऊ से बाबा विश्वनाथ के
दर्शन करने के लिए मुसलमानों का
जत्था वाराणसी पहुंचा। मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान मुस्लिम जत्थे ने हर-हर महादेव
का जयकारा भी लगाया। यह देख दरबार में मौजूद शिवभक्तों ने भी हर-हर महादेव का जयकारा लगा
उनका उत्साह बढ़ाया। दर्शन पूजन के बाद मुसलमानों ने कहा कि बाबा विश्वनाथ से दुआ मांगी
है कि जल्द से जल्द ये मसला हल हो जाए। जत्थे में ठाकुर राजा रईस और रामभक्त नाज़नीन
अंसारी ने बताया कि हर-हर महादेव का जयकारा लगाकर हम लोगों ने ओम नमः शिवाय की स्तुति
भी की।
यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब 13 मार्च को सुनवाई
सच का साथ देने का
समय है
वाराणसी में बाबा
विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने पहुंचे राजा रईस ने कहा कि किसी मुगल के डर से हम अपनी
संस्कृति नहीं छोड़ेंगे। ज्ञानवापी मन्दिर के विश्वनाथ जी की कृपा सभी पर हो। हिन्दू
मुसलमानों के सम्बन्ध बेहतर हों और हमारा मुल्क शांति की ओर बढ़े। ज्ञानवापी का मसला
मिल बैठकर हल हो। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का ध्वज जितना बुलन्द होगा,
उतना ही विश्व शांति की ओर बढ़ेगा। ज्ञानवापी सनातनियों
का केंद्र है। उसे हम कभी नहीं छोड़ सकते। राजा रईस ने कहा कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी
कहीं और जमीन लेकर मस्जिद बना ले। आज सच का साथ देने का समय है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुसलमान लमही स्थित सुभाष भवन पहुंचे और वहां स्थित
सुभाष मन्दिर में दर्शन किए। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख ठाकुर
राजा रईस का विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव और संस्थान के अन्य
पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन
अंसारी, हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र
की नेशनल चेयरमैन डॉ० नजमा परवीन, अफसर बाबा,
अफरोज, फिरोज ने इसके पहले मैदागिन चौराहे पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा
प्रमुख ठाकुर राजा रईस का माल्यार्पण कर स्वागत किया।