शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखी और करीब 9,750 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 203 एकड़ जमीन पर बनने वाले देश के इस 22वें एम्स अस्पताल में 750 बेड की सुविधा होगी। इसके साथ ही यहां पर एमबीबीएस की 100 सीटें भी होंगी।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर तैयारियां जोरों पर, 3 अस्थाई हेलीपैड का हो रहा निर्माण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स के अलावा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, उनमें शहरी परिवहन, रेल और पर्यटन की परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं में से एक गुरूग्राम मेट्रो रेल भी है, जिस पर करीब 5,450 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साढ़े 28 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल लाइन,, मिलेनियम सिटी सेंटर से उद्योग विहार फेस-5 को जोड़ेगी।
‘भारत नई ऊंचाई पर पहुंचा’
इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जन आशीर्वाद के कारण ही भारत नई ऊंचाई पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि UAE और कतर में जिस प्रकार आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं। वो सम्मान सिर्फ मोदी का नहीं, वो सम्मान भारतीय का है, आप सबका है। 10 सालों में भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वें स्थान की आर्थिक महाशक्ति बना, ये भी आपके आशीर्वाद से हुआ है।
‘मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह रेवाड़ी’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘देश और दुनिया में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है।’ उन्होंने कहा कि ‘यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है।’
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘तमाम विरोध के बावजूद जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई।’