Lucknow News: सीएम योगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ी राहत मिली है। जिसमें किसानों को मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। प्रदेश के किसानों को अब मुफ्त बिजली की सुविधा मिल सकेंगी। किसानों को मुफ्त में बिजली दिए जाने की घोषणा भाजपा के घोषणापत्र में की गई थी। इस संबंध में सरकार की ओर आदेश भी जारी किए गए थे।
अब योगी कैबिनेट ने इस पर निर्णय लेकर लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है।
पश्चिमी यूपी के किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। उनकी तरफ से यह मामला बड़े जोरों से उठाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग का मामला लंबे समय से चल रहा था।
विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में पिछले दिनों मांग दोहराई थी। सरकार से बजट में पहले की घोषणा के अनुसार किसानों की तत्काल फ्री में बिजली देने, ग्रामीण और शहर सभी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति, डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को अधिक मजबूत करने की मांग उठाई। योगी सरकार इस प्रकार की मांगों पर फैसला लेती दिख रही है।
लोकसभा चुनाव से पहले निर्णय-
लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। किसानों के हित में इस प्रकार के निर्णय का असर चुनावी मैदान में देखने को मिल सकता है। मार्च के दूसरे सप्ताह के अंत या तीसरे सप्ताह में चुनावी तारीखों के ऐलान होने का अनुमान है।
योगी कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद कैबिनेट विस्तार की खबरें तेज हो गई हैं।
मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में कैबिनेट विस्तार के तहत चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार, सुनील शर्मा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा चल रही है।
यह भी पढ़ें:- योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेंगा मुआवजा