बरेली में हुए सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। नैनीताल हाइवे पर डंपर से टक्कर के बाद कार में लगी भीषण आग की चपेट में आने से उसमें सवार सभी 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगत जनों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
जिंदा जलने से हुई 8 लोगों की मौत
बरेली-नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा थाने से कुछ दूरी पर डंपर से टकरा जाने से कार में आग गई थी। कार में सवार सभी लोग बरेली शहर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी लौट रहे थे। माना जा रहा था कि सेंट्रल लॉक फंसने की वजह से सभी लोग कार में लगी आग की चपेट में आ गए और कार से बाहर नहीं निकल सके, जिससे उनकी मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि किसी को कार का शीशा तोड़ने का मौका ही नहीं मिला।
कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था कि वह करीब पांच फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में जा घुसी थी। डंपर के भी तेज रफ्तार से आने की वजह से ये हादसा हो गया। डंपर,, कार को खींचकर करीब 25 मीटर दूरी तक ले गया था। हादसे के बाद दमकल की गाड़ी की मदद से पानी की बौछार की गई थी। करीब 45 मिनट बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। देर रात करीब एक बजे मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक अधिकतर शव राख में तब्दील हो चुके थे, जबकि कुछ को टुकड़ों में निकालना पड़ा था।