इन दिनों यूपी पुलिस का एक सिपाही फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। सुहेल अंसारी नाम के इस सिपाही ने फेसबुक पर एक स्टेटस लगाया, जिसमें फिलिस्तीन के लिए चंदा करने की अपील लिखी हुई है। एक यूजर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट वर्ल्डकप: न्यूज़ीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
दरअसल इस समय हमास और इज़रायल के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच यूपी पुलिस के एक सिपाही सुहेल अंसारी ने अपने फेसबुक अकाउंट से फिलिस्तीन के लिए चंदे की मांग की है। इस मामले में एक्स अकाउंट पर सिपाही की प्रोफाइल व पोस्ट को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई। सिपाही का नाम सुहेल अंसारी है। इस मामले में एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत करने वाले एक यूज़र ने लिखा कि भारत इज़रायल के साथ खड़ा है। इधर, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक सिपाही फिलिस्तीनी आतंकी संगठन के लिए चंदा मांग रहा है। उन्होंने सिपाही का फेसबुक स्टेटस साझा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस और डीजीपी को एक्स पर टैग किया। एक फोटो में बरेली में तैनात सिपाही सुहेल अंसारी की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तो दूसरा फेसबुक की स्टोरी पर लगाया गया स्क्रीनशॉट है। इसमें फिलिस्तीन को सुरक्षित करने की बात कहकर रुपये सीधे आतंकी संगठन को भेजने की बात लिखी गई है।
मामले की जानकारी जब लोगों तक पहुंची तो उन्होंने एक्स अकाउंट पर सिपाही की प्रोफाइल व पोस्ट के बारे में अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में आरोपी सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। एसएसपी ने साइबर पुलिस को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। सिपाही सुहैल के बारे में जानकारी जुटाई गई,, तब पता चला कि वह मूलरूप से बरेली का निवासी है। उसकी तैनाती लखीमपुर में है। फिलहाल, एसएसपी के आदेश पर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।