Ayodhya News: रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा बुधवार को रामनगरी अयोध्या पहुंची। उन्होंने रेलवे स्टेशन और रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रेलवे द्वारा दी जाने वाली श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियोंं के साथ चर्चा हुई। साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के निकट के सभी स्टेशनों की समीक्षा की। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को लेकर बैठक में विचार–विमर्श किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि यहां के पौराणिक तथा धार्मिक महत्व को देखते हुए अयोध्या में अनेकों योजनाओं के तहत विकास कार्य किए गए हैं। 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद है। आने वाले श्रद्धालु और प्रेरकों की सुविधाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किये जाने के तैयारी चल रही है। अयोध्या क्षेत्र में सभी रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैकों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक के डबलिंग का कार्य लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अधिक से अधिक ट्रेनों को अयोध्या के लिए संचालित किए जाने की तैयारी है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या एक बहुत बड़ा स्टेशन है। आने वाले समय में यहां पर लोगों का आना-जाना बढ़ेगा। भारत के हर कोने से अयोध्या के लिए आने की सुविधा विकसित करना रेलवे का लक्ष्य है। पैसेंजर्स को हैंडल करने के लिए यहां पर हमारे जितने भी स्टेशन हैं उनकी सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। 20 हजार से 50 हजार लोगों के प्रतिदिन फुटप्रिंट को लेकर हमारी तैयारी है। इस पूरे क्षेत्र में करीब चार-पांच स्टेशन हैं, जिनको हम साथ-साथ सैटेलाइट स्टेशन की तरह डेवलप कर रहे हैं। जिसमें रामघाट हाल्ट स्टेशन छोटा है, लेकिन वहां पर भी काफी सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश के 1306 स्टेशनों को चुना गया है, जहां पर सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- स्विट्जरलैंड की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी आधुनिक गौशाला, 10 हेक्टेयर में होगा निर्माण, खर्च होंगे 33 करोड़ रुपये