आगरा। अयोध्या श्रीराम नगरी के बाद अब दुनिया के
सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल के पार्श्व में टेंट सिटी बनाई जाएगी। टेंट
सिटी बनाने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने प्रोजक्ट भी तैयार कर लिया है। इसके
लिए नेशनल इनवायरमेंटल एंड इंजीनियरिंग रिसर्च की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया
है। एक सप्ताह में नेशनल इनवायरमेंटल एंड इंजीनियरिंग रिसर्च (नीरी) अपनी रिपोर्ट एडीए
को देगी। एडीए को रिपोर्ट मिलने के बाद प्रोजक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। यह
टेंट सिटी संरक्षित स्मारक के प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर होगी। इसके लिए प्राधिकरण
ने ग्यारह सीढ़ी के पास खाली पड़े मैदान को चिह्नित कर लिया है। यह टेंट सिटी
ताजमहल से लगभग 500 मीटर, महताब बाग से लगभग 300 मीटर, ग्यारह सीढ़ी से इसकी दूरी लगभग 300 मीटर और यमुना नदी
से करीब 100 मीटर दूरी पर होगी।
पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने के लिए एडीए ने
लिया निर्णय
ताजमहल को देखने के लिए पूरी दुनिया के पर्यटक
यहां आते हैं। ऐसे में यहां के आकर्षण को बढ़ाने के लिए एडीए ने महत्वपूर्ण निर्णय
लिया है। एडीए की तरफ से ताज के पार्श्व महताब बाग के पास बनी ग्यारह सीढ़ी के
मैदान में 4 एकड़ भूमि पर टेंट सिटी बनायी जाएगी। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित
गौड़ ने बताया है कि प्रोजेक्ट बन कर तैयार हो चुका है। नीरी की तरफ से 5 दिसंबर को यहां का स्थलीय
निरीक्षण भी कर लिया गया है। टेंट सिटी को बनाने के लिए 4 कंपनियों ने अपना
प्रजेंटेशन दिया है। अगले सप्ताह नीरी की रिपोर्ट मिलने के बाद कितने टेंट लगाए
जाएंगे। क्या-क्या सुविधाएं पर्यटकों को दी जाएंगी, इसकी जानकारी दी जाएगी।
गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल विनोद उपाध्याय को UP-STF ने किया ढेर, एक लाख का था इनाम
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया है कि
नीरी की रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रीय स्मारक अथॉरिटी (एनएमए) से एनओसी के लिए
आवेदन किया जायेगा। एनओसी मिलने के बाद टेंडर निकाले जाएंगे। एडीए उपाध्यक्ष ने
जानकारी दी है कि सब कुछ ठीक रहा तो मई के बाद टेंट सिटी का काम शुरू भी कर दिया
जाएगा। पर्यटक एक साथ 3 स्मारकों में घूम-फिर सकेंगे।
फरवरी
महीने में शुरू होगी स्काई डाइविंग
चर्चित गौड़ ने बताया कि ताज नगरी में आने वाले
पर्यटकों के लिए एक खास रोमांच की तैयारी की जा रही है। पर्यटकों के लिए आगरा किला
और ताजमहल के बीच स्थित चंद्रशेखर पार्क के पास स्काई डाइविंग की व्यवस्था रहेगी।
इसके लिए हैदराबाद की कंपनी से बात हो चुकी है। फरवरी माह में ताज महोत्सव होगा। ताज
महोत्सव से पहले स्काई डाइविंग शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही हॉट एयर बैलून
यात्रा के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी जा चुकी है। पर्यटक 2 से 3 किमी के अन्तर्गत
में ताजमहल के आसपास हॉट बैलून से यात्रा का मजा ले सकेंगे।