UP Jodo Yatra: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा 15 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू होगी। यह यात्रा सूफी संत हजरत कुतुबे आलम और बाबा हरीदास की नगरी गंगोह से शुरू होगी। जबकि यात्रा करीब 15 दिन बाद सीतापुर स्थित पतोस्थली नैमिषारण्य पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान जनसभाएं करके जनता की समस्याओं को उठाया जाएगा और आम लोगों को पार्टी से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा। इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश कमेटी की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े: नोएडा में चलती बस के चालक को आया हार्ट अटैक, कई को रौंदती हुई चली गई रोडवेज
कांग्रेस जनांदोलन के जरिये खोए वोटबैंक को हासिल करने की कवायद में लगी है। इसी रणनीति के तहत यूपी जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर रही है। यात्रा के जरिये गांव-गांव, पांव-पांव एवं नगर-नगर डगर-डगर का नारा दिया है। इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय करेंगे। संबंधित जिलों के पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित अन्य वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल होगें।
यह भी पढ़े: नोएडा में चलती बस के चालक को आया हार्ट अटैक, कई को रौंदती हुई चली गई रोडवेज
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 15 दिसंबर को सहारनपुर के गंगोह शहर से शुरू होकर यात्रा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी होते हुए सीतापुर के नैमिषारण्य पहुंचेगी। इसे रायबरेली और प्रयागराज तक बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है। जिसके जल्द ही जिलेवार कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: नोएडा में चलती बस के चालक को आया हार्ट अटैक, कई को रौंदती हुई चली गई रोडवे
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय का ध्यान सभी धर्मों के लोगों को साधने पर है। इसी कड़ी में वे यूपी जोड़ो यात्रा की शुरुआत सहारनपुर जिले के गंगोह से करने जा रहे हैं। यह शहर सूफी संतों की नगरी के साथ ही बाबा हरीदास की नगरी के रूप में पहचान रखता है। इस यात्रा का पहला चरण हिंदुओं की तपोस्थली नैमिषारण्य में पूरा होगा।