चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बुधवार को तय हो गई। इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार,, 14 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हुई।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे मुरादाबाद के 146 निवेशक, 10,000 करोड़ से अधिक के निवेश की तैयारी
12 मई को विधि-विधान से सुबह 6 बजे खुलेंगे कपाट
बद्रीनाथ केदारनाथ टेंपल कमेटी के मीडिया प्रभारी योगेश गौड़ ने बताया कि इस साल धाम के कपाट 12 मई को विधि-विधान से सुबह 6 बजे खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया के लिए मंगलवार को तेल-कलश श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चंद्रभागा स्थित विश्राम गृह पहुंचा, जहां श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित श्रद्धालुओं ने तेल-कलश का स्वागत किया।
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व तिल का तेल पिरोने के बाद तेल-कलश नरेंद्रनगर राजदरबार से डिम्मर होते हुए श्री नृसिंह मंदिर, योग बदरी पांडुकेश्वर से श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचाया जाएगा। कपाट खुलने के बाद ये तेल-कलश भगवान बद्री विशाल के नित्य अभिषेक के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
18 नवंबर को बंद हुए थे बद्रीनाथ धाम के कपाट
बता दें कि साल 2023 में 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे। तब करीब 16 लाख श्रद्धालुओं ने बद्री विशाल के दर्शन किए थे। इस साल भी ये आंकड़ा बढ़ सकता है, जिसके लिए सरकार और प्रशासन ने अपने स्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वहीं हर साल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जाती है। हजारों की संख्या में भक्त कपाट खुलने की तिथि से जुड़ी रस्म के साक्षी बनते हैं। इस साल भी कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन यानि 8 मार्च को घोषित होगी।