Bhopal news: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर कमर कस चुकी है। इन दिनों मध्य प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा नव मतदाता अभियान चला रहा है। ये अभियान पहली बार मतदाता बने युवाओं को अपनी पार्टी से जोड़ने का काम करेगी। जी हां, बीजेपी 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को मिस्डकॉल के जरिए पार्टी से जोड़ने का काम कर रही है।इसके लिए 25 जनवरी यानि आज प्रदेश में 460 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 5 हजार स्थानों पर ’नमो नवमतदाता सम्मेलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 50 लाख नव मतदाताओं को वर्चुअली माध्यम से संबोधित किया।
मध्यप्रदेश में 460 स्थानों पर आयोजित नवमतदाता सम्मेलन
वहीं मध्यप्रदेश में 460 स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन का आयोजित किया गया। जहां हर विधानसभा में दो नव मतदाता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 18 से 23 वर्ष के 5 लाख नव मतदाता शामिल हुए। जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि देशभर के एक करोड़ और मध्यप्रदेश में 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें: दोनों पक्षकारों को मिलेगी ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट ने एएसआई को दिया आदेश !
मिस्डकॉल के जरिए नव मतदाता करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार का कहना है कि, पहली बार मतदाता बने युवाओं के लिए ये 7820078200 मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिसके जरिए मिस्डकॉल करके सभी नव मतदाता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जारी किए गए इस फोन नंबर से नव मतदाताओं का आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। और उन्हें अपना वोट डालने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौहान भी मौजूद रहे।