नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर आज बुधवार को अधिसूचना जारी हो गई है। प्रथम चरण में 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। आज 20 मार्च दिन बुधवार से इन सीटों पर नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: अमेठी संसदीय सीट पर 18 लाख मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रथम चरण की 102 लोकसभा सीटों को लेकर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। हालांकि, चुनाव आयोग ने बिहार में त्योहार को देखते हुए, राज्य की जिन 4 सीटों पर प्रथम चरण में मतदान होना हैं, वहां नामांकन की तिथि बढ़ाकर 28 मार्च कर दी गई है। साथ ही नामांकन वापस लेने की तिथि 30 मार्च होगी। जबकि अन्य राज्यों में 28 मार्च तक पर्चा वापस लिए जा सकेंगे।
बता दें कि 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम के मतदान में उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड 5, मध्य प्रदेश की 6, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की 29,
अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 3, सिक्किम की 1, अंडमान निकोबार की 1, जम्मू कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुड्डुचेरी की 1 सीट पर मतदान होगा।