Varanasi:- ज्ञानवापी
परिसर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण सर्वे की रिपोर्ट वादी महिलाओं और उनके वकील को देने की मांग की
गई थी। इस सम्बंध में दाखिल प्रार्थना पत्र पर अदालत बुधवार को आदेश दे सकती है। दाखिल
प्रार्थना पत्र पर पक्षकारों की बहस सुनने के बाद जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश
की अदालत ने आदेश के लिए 3 जनवरी का दिन निर्धारित किया था।
इस मामले
पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने सर्वे की रिपोर्ट अदालत में 18 दिसंबर को आज फैसला आ सकता है। पक्षकार स्वयंभू ज्योतिर्लिंग
भगवान विश्वेश्वरनाथ पक्ष के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अपील की थी। जिला जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनी थी और आदेश सुरक्षित रखा है। पंडित सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से दाखिल
मुकदमे में पक्षकार बनने के लिए वकील विजय शंकर रस्तोगी ने जिला जज की अदालत में
प्रार्थना पत्र दिया था।