भदोही- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के रमेश सिंह इसी क्षण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विराजमान होने की तिथि निश्चित होने के बाद से ही रमेश कुमार सिंह भाव विह्वल हैं। पांच वर्ष पूर्व अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने यह संकल्प लिया था कि जब तक प्रभु श्रीराम मंदिर में नहीं विराजते तब तक वे जूते, चप्पल अथवा खड़ाऊं नहीं पहनेंगे। रमेश कुमार सिंह का सपना पांच साल बाद अब साकार होने जा रहा है।
रमेश सिंह भदोही की उसी मिट्टी से जुड़े हैं जहां मां सीता ने वाल्मीकि आश्रम में अपने वनवास का काल व्यतीत किया। वह पवित्र धरती सीता समाहित स्थल यानी सीतामढ़ी यहीं है। रमेश सिंह सीतामढ़ी के पास के गांव गोलखरा के रहनेवाले हैं। साल 2018 में रमेश कुमार सिंह अपने परिवार के साथ अयोध्या गए थे। वहां प्रभु श्रीराम के दर्शन के बाद उन्हें बड़ी ग्लानि हुई क्योंकि मंदिर में विराजमान होने के बजाय भगवान श्रीराम अस्थाई टेंट में विराजमान थे। इसके बाद उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक वह जूते -चप्पल नहीं पहनेंगे।
रमेश सिंह बताते हैं कि सरयू नदी में स्नान कर जब वह प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंचे तो भगवान को टेंट में विराजते देख उनकी आंखें भर आईं। आंखों से पीड़ा भरे आंसू छलक पड़े। उन्होंने अपने पांव में पहने हुए चप्पलों को वहीं त्याग दिया और संकल्प लिया कि जब तक प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर नहीं बन जाता, भगवान गर्भगृह में प्रतिष्ठित नहीं हो जाते, तब तक नंगे पांव रहेंगे। कहीं यात्रा करनी हो या किसी कार्यक्रम में जाना हो वह नंगे पांव ही जाते हैं। अब उनका कहना है कि वह नंगे पांव भदोही से करीब 225 किलोमीटर दूर स्थित अयोध्या धाम जाकर पतित पावनी मां सरयू में स्नान के बाद भगवान राम के दर्शन करेंगे और वहीं अपना संकल्प तोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- रामलला के लिए मोती जड़ित वस्त्र बना रहीं तीन तलाक पीड़िता फरहत नकवी, साथी महिलाओं के साथ ट्रस्ट को करेंगी भेंट
वह आगामी 12 जनवरी को पैदल अयोध्या के लिए निकलेंगे और जब तक दर्शन नहीं मिल जाते, वापस नहीं लौटेंगे। वह राममंदिर बनने से अत्यंत प्रसन्न हैं। सुप्रीम कोर्ट से रामजन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने के बाद वे खुश हुए, लेकिन उस साल 4-5 माह तक निर्माण कार्य शुरू न होने पर दुःखी भी थे। बाद में 2020 में लॉक डाउन के समय ही पंचकोसी यात्रा के दौरान अयोध्या गए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद उनका संकल्प पूरा होने को है। इसलिए वे इतने उत्साहित हैं कि पैदल चल कर रामलला के दर्शन एवं पूजन करेंगे। वह 28 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं। रमेश नियमित चार-पांच घंटे पूजा-पाठ करते हैं।
Ramesh singh will break his vow after seeing Ramlala