New Delhi: राजधानी दिल्ली समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बीती रात बारिश हुई। बारिश के चलते दिल्ली के लोगों को दीपावली से पहले प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गुरुवार रात
झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से पॉल्यूशन में बड़ी राहत मिली। राजधानी के कई
इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से नीचे गिरकर 100 तक पहुंच गया है। मौसम में बदलाव होने से तापमान में
गिरावट दर्ज की गई है।
राजधानी के ऊपर आसमान में छाई धुंध भी
अब साफ हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले 24 घंटे तक ऐसे
ही बारिश होने की संभावन है।
बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में
एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया। आनंद विहार इलाके में शुक्रवार सुबह
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 175, नई दिल्ली 93, सेंट्रल दिल्ली 109, लोधी रोड 159, नोएडा 66,
ग्रेटर नोएडा 168 और गुरुग्राम में 78 AQI लेवल दर्ज किया गया। बारिश की वजह से
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को पॉल्यूशन से बहुत बड़ी राहत मिली है।
इससे पहले आसमान में धुंध छाई हुई थी और एक्यूआई लेवल भी 500 से ऊपर पहुंच गया था। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों
में जलन होने लग गई थी।
भारतीय मौसम
विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश समेत मौसम संबंधी अनुकूल परिस्थितियों के
कारण दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने का अनुमान जताया है।
अधिकारियों ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा
उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ बदलने से भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में
पराली जलाए जाने से निकलने वाले धुएं के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने में
मदद मिलेगी। उन्होंने कह कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की गति मौजूदा
समय में लगभग पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 11 नवंबर को लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:- धनतेरस पर्व पर बाजार हुए गुलजार, जमकर हो रही खरीददारी, त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम