प्रयागराज- उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) की रेल सुरक्षा बल ग्वालियर तथा डिटेक्टिव विंग ग्वालियर टीम ने 18 अक्टूबर को संजीव, तस्लीम और आमिर खान को 10 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 से की गई। तीनों गाड़ियां बदल बदल कर गांजा गाजियाबाद पहुंचाने की फिराक में थे। इन तस्करों के पास से बरामद 10 किलो 400 ग्राम गांजे की कीमत लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, उत्तर मध्य रेलवे ए.एन. सिन्हा के दिशा निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबन्धित सामान ज़ब्त किए जा रहे हैं, और इस तरह के पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है। सुरक्षा बलों की टीमें लगातार मुस्तैदी से अभियान चला कर तस्करों को पकड़ रही हैं। इसी अभियान के अंतर्गत तीनों अभियुक्तों संजीव, तस्लीम एवं आमिर खान को पकड़ा गया है।
सी.पी.आर.ओ. ने बताया कि तीनों अभियुक्त रायपुर से ट्रेनें बदलते हुए गाजियाबाद जा रहे थे। परंतु गाड़ियों में अत्यधिक चेकिंग होने के कारण ग्वालियर में उतर गए थे और दूसरी ट्रेन पकड़ कर आगे जाना चाह रहे थे। लेकिन रेल सुरक्षा बल की सतर्क टीमों द्वारा आरोपियों को पकड़ लिया गया। रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा लगातार ऐसे आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Meerut में नदीम ने खुद को पवन बताकर महिला से की दोस्ती, होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म
उल्लेखनीय है कि उत्तर मध्य रेलवे देश भर में सबसे व्यस्ततम रेल तंत्र है इसलिए सबसे अधिक संख्या में गाड़ियां इसी संभाग से होकर जाती हैं और सबसे अधिक भीड़ भी इन्हीं स्टेशनों पर होती है, लिहाज़ा अपराधी किसी भी तरह की तस्करी के लिए इन्हीं रेल मार्गों को चुनते हैं। लेकिन कई बार रेलवे पुलिस की मुस्तैदी से से पकड़े जाते हैं।