Lucknow News: गाजा पट्टी पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बीच हिंदूवादी संगठनों से इजराइल के समर्थन में स्वर उठने लगे हैं। राजधानी लखनऊ में बुधवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक समर्थन मार्च निकाला, जिसमें इजरायल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए, आतंकी संगठन हमास (Hamas) पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई को सही ठहराया गया।
के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुए इस समर्थन मार्च को अटल चौक स्थित पटेल प्रतिमा तक जाना था, लेकिन पुलिस ने इसे बीच में ही रोक दिया। संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट होना पड़ेगा।
भारत सरकार को इजरायल के संकट की इस घड़ी में उसे सैन्य संसाधनों के अलावा अन्य सभी प्रकार के संसाधनों की हर तरह से सहायता करनी चाहिए।
समर्थन मार्च के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को एक मांग पत्र सौंपा जिसे केंद्र सरकार को संबोधिता किया गया था। समर्थन मार्च में सौरभ श्रीवास्तव, गौरव शुक्ल राष्ट्रवादी, आशुतोष स्नेहसागर मिश्र, मुदित आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इजरायल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas war: गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी खंडहर में तब्दील; सीमा में घुसे लेबनान के विमान इजराइल ने दागे
उल्लेखनीय है कि बीती 7 अक्टूबर को हमास ने इज़रायल पर 5 हज़ार से अधिक रॉकेट के ज़रिए हमला कर दिया था। इस रॉकेट हमले के साथ साथ हमास के आतंकियों ने गाजा से लगी सीमाओं को तोड़कर इज़रायल में घुसपैठ कर के सीमावर्ती शहरों में भयंकर रक्तपात किया था। इस दोतरफा हमले से जब तक इजरायल कुछ समझ पाता तब तक उसके 500 से ज़्यादा सैनिक और नागरिक मारे जा चुके थे। फिर जवाबी कार्रवाई में इज़रायल ने गाजा पर ताबड़ तोड़ हमले करके हमास के आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया लेकिन जॉर्डन और लेबनान ने भी हमास के समर्थन में इज़रायल पर हमला कर दिया। फिलहाल इज़रायल तीन तरफ से आतंकियों से लोहा ले रहा, जबकि उसे अमेरिका का समर्थन भी मिल रहा है।