Lucknow
News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में
महिला मतदाताओं की संख्या में भारी गिरावट निर्वाचन आयोग को चिंतित कर रहा है। निर्वाचन
आयोग महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा। उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ 03 लाख 39 हजार 879 कुल मतदाता हैं। इनमें से 08 करोड़ 05 लाख 15 हजार 501 पुरुष और 06 करोड़ 98 लाख 16 हजार 532 महिला मतदाता हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने
सोमवार को प्रेसवार्ता के
दौरान बताया कि महिला मतदाताओं की कम संख्या की पूर्ति
करने के लिए लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच जनवरी 2024 को मतदाता की
अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। एक जनवरी तक जो लोग 18 साल की आयु पूर्ण करेंगे। वे मतदाता बन सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अब एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 साल पूरा करने वाले युवा भी मतदाता बन
सकेंगे। पहले केवल उन्हें ही नवमतदाता बनाया जाता था जो एक जनवरी को 18 साल आयु पूरी करते थे। साल में एक ही
बार यह मौका था।
निर्वाचन आयोग ने लोगों से मतदाता सूची में नाम
देखने की अपील की है।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी का नाम सूची में नहीं
है तो वे ऑनलाइन माध्यम से फार्म-06
भर कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। अपत्ति दर्ज
कराने अथवा नाम हटवाने के लिए लिए फार्म-7 भरना होगा। निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन
करने, मतदाता फोटो
पहचान पत्र के बदलने, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने, निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में
फार्म-8 भरकर संबंधित
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है।
मतदान करना क्यों जरूरी
बता दें कि, मतदान करना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि मतदान से ही हम अपने इलाके के लिए अच्छा प्रतिनिधि चुनते हैं। मतदान से ही राज्य में सरकार का गठन होता है। हमारे देश में अपना प्रतिनिधि और अपनी मनचाही सरकार चुनने का यही एक तरीका है। यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- Jalaun: प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई हर्ष फायरिंग, छह लोगों गिरफ्तार