उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के लोहियानगर इलाके में एक मकान में चल रही साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: कैंसर के इलाज के लिए विकसित होगी नई थेरेपी, बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी के साथ मिलकर काम करेगा CDRI
जानकारी के अनुसार ये हादसा मंगलवार की सुबह लोहियानगर इलाके में हुआ। यहां के रिहायशी इलाके में काफी दिनों से एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री चल रही थी। जिस बिल्डिंग में ये फैक्ट्री चल रही थी उसमें मंगलवार की सुबह विस्फोट हो गया, जिसके चलते पूरी बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके के क्षेत्र में आने वाले आस-पास के कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है।
धमाका इतना भीषण था, कि बिल्डिंग के गिरते ही आस-पास के इलाके में चीख-पुकार मच गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर मकान के मलबे में दब गए। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मलबे से करीब दर्जन भर लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब तक चार लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में दो जेसीबी कर्मचारी समेत 10 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है।
फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा राहत और बचाव की टीम का कार्य जारी है। इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अभी तक जानकारी में सामने आया है कि साबुन फैक्ट्री का बॉयलर फटा है,, या साबुन में इस्तेमाल होने वाले किसी केमिकल से विस्फोट हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का ये धमाका है,,उससे पता चल रहा है कि यह पटाखों का विस्फोट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है।